राजधानी में लगेगा युवाओं का महाकुंभ, तैयारी युद्ध स्तर पर जारी, खेल मंत्री उमेश पटेल ने लिया तैयारी का जायजा

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर में युवाओं का महाकुंभ लगेगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छटा बिखरेगी। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की पारम्परिक नृत्य, खेल, लोकगीत, चित्रकला, क्विज, छत्तीसगढ़ी व्यंजनो, फैशन प्रतियोगिता सहित विभिन्न आयोजन होंगे। लगभग 7 एकड़ में फैले विशाल साइंस कॉलेज मैदान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 12 से 14 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके करेंगी। शुभारंभ समारोह दोपहर 12 बजे होगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में साईंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। आज उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। युवा महोत्सव की प्रतियोगिताएं साईंस कॉलेज मैदान के अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का प्रेक्षागृह एवं खेल मैदान में आयोजित होगी। साइंस कॉलेज मैदान में बनाए गए मुख्य मंच में 4000 से अधिक दर्शक इस महोत्सवका आनंद ले सकेंगे। मुख्य मंच लगभग 18000 वर्ग फीट में बनाया गया है। मुख्य मंच के पीछे ग्रीन रूम बनाया गया है। इसके समीप ही एक मंच मुक्ताकाशी मंच और एक अन्य मंच तैयार किया गया है। जहां लोक नृत्यों की प्रतियोगिता होगी। मुक्ताकाशी मंच में राउत नाचा, बस्तरिया नाच, भौंरा और फुगडी प्रतियोगिता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *