रायगढ़ : फेक आईडी बनाकर युवती की तस्वीरें की वायरल, सायबर सेल की मदद से बिहार में पकड़ा
- जिले के सारंगढ़ पुलिस ने सायबर सेल की मदद से बिहार में पकड़ा
- दूसरे मामले में पुलिस की गाड़ी चुराने वाला चोर भी हिरासत में
रायगढ़. फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर युवती के परिचितों को उसकी आपत्तिजनक फोटो भेजने वाले बदमाश को सारंगढ़ पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया । 27 सितंबर को सारंगढ़ की 30 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत की थी कि बिहार निवासी प्रशांत कुमार झा फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर उसे परेशान कर रहा है। इसके अलावा वह युवती को अलग अलग नम्बरों से कॉल करके अश्लील बातें भी करता था। आरोपी प्रशांत को जब सारंगढ़ थाने में एफआईआर होने की जानकारी लगी तो वह लगातार शहर बदलकर रहने लगा। इससे उसके सही लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। कुछ महीनों की मशक्कत के बाद आरोपी युवक प्रशांत को बिहार के अररिया में छापा माकर गिरफ्तार कर जेल भे दिया गया।
पुलिस की गाड़ी चुरा ली
एक अन्य मामले में पुलिस को ही अपना शिकार बनाने वाले चोर को पकड़ा गया है। जिले के भूपदेवपुर से यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को इंदिरा विहार सिद्धिविनायक कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी विजय शंकर देवांगन स्कूटी से गोवर्धनपुर गए थे। गोवर्धनपुर के पास शाम 6 बजे अपनी स्कूटी खड़ी कर काम में व्यस्त थे। शाम को जब घर लौटने के लिए पहुंचे तो मौके से स्कूटी गायब मिली । आसपास तलाश करने पर स्कूटी नहीं मिली तो चक्रधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।