रायपुर : तीन सवारी और मुखौटा पहने तो खैर नहीं
0 हुडदंगियों को सीधे हवालात
रायपुर। राजधानी की पुलिस इस बार मुखौटों और तीन सवारी बाइकर्स को लेकर सख्त है। पुलिस पिछले साल हुए हादसों और घटनओं को ध्यान में रखते हुए इस बार सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने होली को ध्यान रखते हुए शास्त्री बाजार में मुखौटा बेचने वालों को ना बेचने की हिदायत दी और उनके पास बेचने के लिए मुखौटों को जब्त किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधिक तत्व मुखौट लगाकर अपराध कर आसानी से शिनाख्त नहीं होने से बच जाते हैं, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने मुखौटों पर पूरी तरह से संज्ञान लेते हुए दुकानदारों को बेचने से मना किया है।

0 एडीश्नल एसपी संभालेंगे शहर को
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीश्न्ल एसपीयों के साथ ही सीएसपी और प्रशिक्षु सीएसपी पुरी मुस्तैदी से पूरे समय शहर में गस्त करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे। सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 चेकिंग पाइंट के अलावा पांच अलग से पाइंट बनाया गया है। वहीं शहर में 1500 हजार जवान शहर में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे। वहीं दो पीसीआर वेन और बाइक पेट्रोंलिग रहेगी, जो शहर के तंग गलियों में भी त्यौहार के समय हुड़दंगियों पर नजर रखेगी। वहीं सभी थानों के थानेदारों को अपने इलाके की शांति व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कहा गया है।