रायपुर : WRS कॉलोनी में डीआरएम कप का सेमीफाइनल आज

Spread the love

रायपुर के WRS कॉलोनी में डीआरएम कप का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का सेमीफाइन गुरुवार को और फाइनल शुक्रवार को खेला जाना है.

रायपुर: WRS कॉलोनी के स्टेडियम में इंटर डिपार्टमेंट डीआरएम कप 2020 का आयोजन किया गया है. 24 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता का गुरुवार को सेमीफाइनल खेला गया. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला WRS और इलेक्ट्रिकल ओपी के बीच खेला जा रहा है. इसके बाद दूसरा मुकाबला इंजीनियरिंग और मैकेनिकल के बीच खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला तृतीय पोजीशन के लिए खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाना है.

डीआरएम कप पिछले 17 साल से आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में सभी विभाग की टीम हिस्सा लेती है. डिविजनल स्पोर्टस सेक्रेटरी स्वर्ण सिंह खलसी ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से रायपुर में डीआरएम कप का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 17 सालों में सबसे ज्यादा डब्लूआरएस की टीम डीआरएम कप की विजेता रही है. इसमें मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, अकाउंटेंट, कमर्शियल इन सारी डिपार्टमेंट को मिलाकर कुल 12 टीमें बनाई जाती है, जिसमें से लगभग 150 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *