राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक
संतोष गुप्ता, जशपुर । राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के तहत् 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 19 जनवरी 2020 को पोलियों की ड्राॅप पिलाई जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को इसका प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्थानों पर बच्चों की संख्या के आधार पर वैक्सिन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को इस कार्यक्रम में जुड़ कर प्राथमिकता के साथ सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी एवं प्रचार कराने के निर्देश दिए है। बैठक में वनमण्डलाधिकारी जाधव श्री कृष्ण, जिला पंचायत सीईओ के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, उपस्थित थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के 1 लाख 14 हजार 659 बच्चों को पोलिया ड्राॅप पिलाई जाएगी। जिसके लिए जिले में 1156 बूथ बनाए जाएंगे। जिसमें जशपुर जनपद में 147 बूथ बनाए जाएगे। इसी प्रकार मनोरा में 130, दुलदुला में 88, कुनकुरी में 147, बगीचा में 220, कांसाबेल में 84 फरसाबहार में 150 तथा पत्थलगांव में 190 बूथ का निर्माण किया जाएगा। इन बूथों में कुल 4624 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इन बूथों की जांच एवं निगरानी के लिए 215 पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी।
बैठक में बताया कि इस अभियान के तहत् 0-5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से न चुके इस हेतु विभाग की ओर से हाट बाजार, मेला, बस स्टैण्ड में टीम बनाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड में 12 ट्रांजिट टीम, मेला एवं हाट-बाजार स्थल के लिए 14 ट्रांजिट टीम का गठन किया जाएगा। मोबाईल यूनिट की 37 टीम भी बनाया जाएगा, जो भ्रमणशील एवं क्षीण आबादी वाले स्थलों पर सुविधा उपलब्ध कराएगें। इस कार्यक्रम के बारे में विभाग के द्वारा 19 जनवरी के पूर्व कई माध्यमों से प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। इसके अंतर्गत रैली, माइकिंग एवं साउण्ड के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।