रैली निकाल कर शांति पूर्ण होली मनाने का दिया संदेश
महाकोशल न्यूज। भटगांव
बिलासपुर के जन जागरण मिशन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने हेतु भक्त प्रह्लाद की झांकी निकाल कर रैली के माध्यम से लोगो को संदेश दिया,जिसमे रंग गुलाल के बजाय देसी हल्दी चंदन पाउडर का लेप बना कर इस पर्व में कुछ नवीनता लाने को संदेश दिया गया जिससे कि हल्दी चेहरे में ख़ूबसूरती लाता है वही चंदन से मस्तिष्क शीतल रहता है। रंग गुलाल से लोगों को कई तरह से परेशानी होती है इसलिए यह लेप का इस्तेमाल बताया गया सांथ ही टाटा बिलासपुर के समस्त गलियों में रैली भ्रमण कर लोगो की जागरूक किया गया कि यह पर्व प्रेम और सौहाद्र का प्रतीक है इसमें किसी भी तरह का कोई हुल्लड़ न मचाये, रैली में समिति के राजेश जायसवाल धनेश्वर साहू, राकेश डहरिया, शम्भू दास मानिकपुरी, प्रदीप दास मानिकपुरी, मोरध्वज साहू,देवेंन्द्र साहू,पालेश्वर साहू, हितेश चौहान,अखिलेश्वर जायसवाल,जीवन साहू,दुर्गेश साहू, गोलू,हिमेश,चीकू, जमुना साहू,करी बाई,पुष्पा साहू,मीना,नीलम,शांति साहू,मोंगरा बाई ,नान बाई कुर्रे,कचरा बाई,प्रीति निशा इत्यादि लोग शामिल हुए।