लंबित भुगतान को लेकर मजदूरों ने संजय नेताम को सौंपा ज्ञापन
मैनपुर। वन परिक्षेत्र धवलपुर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 863 व 865 में माह अगस्त 2019 में हुए फेंसिंग कार्य में किए गए मजदूरी भुगतान अब तक अप्राप्त होने के कारण आज मजदूरों ने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को लिखित रूप से आवेदन देकर मजदूरी राशि दिलाने की मांग की, मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उक्त मजदूरी भुगतान के संबंध में कई बार विभागीय उच्च अधिकारियों से आग्रह कर चुके हैं ।
लेकिन अब तक कोई ठोस पहल विभाग द्वारा नहीं कि गई है, तत्संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने तत्काल वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद से चर्चा कर लंबित मजदूरी भुगतान जारी करने कहा जिस पर वनमण्डलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।