वन संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन कि प्रक्रिया को समझने दिल्ली से आ रहे हैं लोग
महाकोशल न्यूज। मैनपुर
कामेपुर और बड़ेगोबरा के वन प्रबंधन के प्रक्रिया को समझने दिल्ली ऑक्सफैम इंडिया से आये लोगों को कामेपुर के 4(1)श्व कमिटी के सदस्यों द्वारा किस तरह उन्होंने ने धारा 3(1) के तहत किये दावों की जानकारी और जीपीएस मशीन द्वारा अपने पारंपरिक सीमा का मापन कार्य किया व वैन विभाग एवं शासन -प्रशासन से इस मुददे पर चर्चा किया गया तब जा के वर्ष 2015-16 में 2336.57 हे. में सिर्फ चरागाह व 0.279 हे. में शमशान घाट के लिए सामुदायिक अधिकार प्राप्त किया। उसके बाद दावा अनुरूप प्राप्त न होने पर ष्ठरुष्ट स्तर पर अपील किया गया। उसके साथ ही ग्राम सभा के लोगो ने मिलकर अपने पारंपरिक एरिया में ग्रीन पॉइंट तैयार कर जंगल के घनत्व की जानकारी निकली, उसके बाद कौनसे एरिया में ज्यादा पौधा लगाना है, चराई कराना है व अवैध कटाई , शिकार का कैसे रोक लगाना है उसकी जानकारी दिये। साथ ही हर साल जंगल उत्सव मनाकर कर प्रबंधन की प्रकिया में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। साथ ही उन्नत किस्म के बीज का चयन कर सीड बॉल का निर्माण कर रहे है जिसे बरसात के दिनों में जंगल मे फेंक देते है, जिससे एक नया पौधा का निर्माण होता है और साथ ही नर्सरी तैयार कर भी नए पौधे रोपण के लिए तैयार करते हैं।
इसी तरह बड़ेगोबरा की भी कहानी है जो ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा बताया गया कि वो सोलर के द्वारा दोना पत्तल मशीन के माध्यम से पत्तल व दोना तैयार कर रहें जिसके कारण जो पत्तल पहले कम दर पर बेचते थे वो अब उसी को ज्यादा में बेच रहें है इस तरह उनका मूल्यवर्धन प्रकिया में तेज़ी आयी। और साथ ही स्मोकिंग चूल्हा का निर्माण किये है जिसमें पहले के चूल्हे के अपेक्षा अब प्रति माह एक से दो बोझा की कमी आई है, जिसके साथ ही स्वास्थ में शुधार, समय की बचत भी इस चूल्हे के निर्माण से हुआ है जिसका उपयोग ग्रामवासी खुशी खुशी कर रहे हैं। और अपने तालाब में मछली पालन कर रहें हैं। मछली पालन का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किये है ,इस कार्यक्रम में आज आए विजिटर्स के नाम ,रानू भोगल निदेशक – अभियान, ऑक्सफैम इंडिया, तेजस पटेल – उप निदेशक, ऑक्सफैम इंडिया, अनूप खोसला – सदस्य, ऑक्सफैम इंडिया गवर्निंग बोर्ड ,अनीता रामचंद्रन – सदस्य, ऑक्सफैम इंडिया बोर्ड सदस्य, साथ ही खोज एवं जन जागृति समिति से बेनीपुरी, नितिश सिन्हा, मन्नु नेताम, उमा ध्रुव, सविता मरकाम, नंदनी साहू, दिनेश यादव का विशेष योगदान रहा साथ ही कामेपुर से उदेराम, कांशी, लेखराम, बिश्वर, हुम् बाई, भोज बाई बड़ेगोबरा से भूपेंद्र, विजय, रेखा, सुनीता, प्रमिला, सुकारो, कौशिल्या के अलावा ग्राम सभा के सदस्यो की उपस्थिति रही।