शाहीन बाग प्रदर्शन: तीन महीने से बंद हैं दुकाने
नईदिल्ली। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की है. दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणपूर्वी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और इलाके में सीएए के विरोध में चल रहे विरोध-प्रदर्शन का समाधान निकालने की अपील की. दुकानदारों ने कहा कि प्रदर्शन खत्म होने पर ही वे अपनी दुकानें खोल सकेंगे. पुलिस ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी चिंताओं को उठाया, क्योंकि लगभग तीन महीने से उनकी दुकानें बंद हैं. अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सुना और उन्हें बताया कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है और वे इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते है. बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी महिलाएं सीएए के खिलाफ पिछले लगभग तीन महीनों से प्रदर्शन कर रही हैं. विरोध-प्रदर्शन के कारण कालिंदी कुंज-नोएडा लिंक रोड कई सप्ताह से ठप है. ऐसे में आवागमन भी पूरी तरह से ठप पड़ा है.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने कई बार शाहीन बाग का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों से कहा कि शीर्ष अदालत ने विरोध करने के उनके अधिकार को बरकरार रखा है.
हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि विरोध-प्रदर्शनों से अन्य नागरिकों का अधिकार प्रभावित नहीं होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट द्वारा िनियुक्त वार्ताकरों ने शाहीन बाग का दौरा कर प्रदर्शनकारियों से बात भी की है. हालांकि, अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है.