शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार से विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता में होगी वृद्धि – कलेक्टर
बालोद। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार से विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। श्रीमती साहू आज यहॉ सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार अंतर्गत प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रही थी। कलेक्टर ने जिले के प्राथमिक शालाओं और उच्च प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए नवाचार संबंधी सामग्री का अवलोकन कर उसकी सराहना की। कलेक्टर ने इसे समस्त शिक्षकों के लिए प्रेरणास्पद बताते हुए जिले की सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं में लागू किए जाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि नवाचार संबंधी जिन शिक्षकों द्वारा अच्छी शैक्षिक सामग्री तैयार की गई है, उनके द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य शिक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षित किया जाए। इस अवसर पर एस.डी.एम. सिल्ली थॉमस, जिला शिक्षा अधिकारीआर.एल.ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक पी.सी.मरकले सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएॅ मौजूद थे।