शिवरीनारायण थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक
महाकोशल न्यूज। जांजगीर-चांपा
होली पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आमजन होली पर्व को अच्छे से मना सके इसके लिए शिवरीनारायण पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी हैं। रंगों के पर्व होली में सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में बुधवार को शिवरीनारायण थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन नायब तहसीलदार सिद्धार्थ अंनत एवं थाना प्रभारी शिवरीनारायण एम एम मिंज के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए नायब तहसीलदार शिवरीनारायण सिद्धार्थ अनंत ने होली पर्व पर लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। श्री अनंत ने कहा कि होली में डीजे बजाने वालो को परमिशन के आधार पर ही डीजे बजाने की छूट दी जाएगी। नियमो का पालन नही करने वालो पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी एम एम मिंज ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि पेट्रोलिंग वाहन लगातार गस्त करती रहेगी। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए गस्त को और बढ़ाया जाएगा।नगर के चैक चैराहों में बल की तैनाती की जाएगी ताकि लोग शांति से होली का पर्व मना सके।रास्ता जाम करने वाले,शराब पीकर हुड़दंग करने वाले,हरे भरे पेड़ को काटने वाले,लोगो के ऊपर कीचड़ को लगाने वाले लोगो पर पुलिस की विशेष दृष्टि रहेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि होली में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी हैं। सभी लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली खेले और शांति कायम रखे यही आशा करते हैं। मिंज ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया कि शिवरीनारायण नगर शांत नगर हैं यहां सभी लोग शांति से होली का पर्व मनाते हैं किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नही निर्मित होती।नगर के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।शान्ति समिति की बैठक में मुख्य रूप से सिदार्थ अनंत नायब तहसीलदार शिवरीनारायण,एम एम मिंज थाना प्रभारी शिवरीनारायण, राजेन्द्र यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण, मनोज तिवारी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत शिवरीनारायण,निरंजन कश्यप पार्षद,सागर केशरवानी पार्षद, कृष्ण कुमार (पिन्टू) भट्ट,शिव शंकर सोनी पार्षद,लक्षमण चैहान पार्षद, पवन सुल्तानिया, प्रकाश बंसल, जितेंद्र तिवारी अधिवक्ता, सोनाऊ राम गुप्ता, अनवर खान, अनिल राही, अमर साहू सहित शिवरीनारायण थाने से नवपदस्थ उपनिरीक्षक लखेस केंवट, एएसआई नारायण राठौर, प्रधान आरक्षक ज्ञानेश्वर पाण्डेय, आरक्षक राजू कश्यप, श्याम भूषण राठौर, आश्वनी मार्बल ,शिव साहू आदि उपस्थित थे।
फोटो प्रेषित है-(02-बैठक में चर्चा करते पुलिस अधिकारी