श्रवण सुरक्षा के तहत मैनपुर में रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मैनपुर विकासखंड मैनपुर में विश्व श्रवण दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं उपचार कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार रथ को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कालेश्वर कुमार नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस अवसर पर उनके साथ जिला मितानिन समन्वयक बसंत जैन, बीपीएम ,गणेश सोनी, खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी मुकेश साहू ,स्टाफ नर्स सुरेश पैकरा, एसपीएस पार्वती नागेश अस्पताल के स्टाफ मौजूद थे। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ केके नेगी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रमुखता से बच्चों और वयस्कों में कर्ण रोग के प्रति जागरूकता एवं बहरेपन के कारणों के बारे में जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत कान में संक्रमण मैल मवाद या दर्द के कारण हो सकता है दुर्घटना के कारण भी बहरापन हो सकता है तथा कई बीमारियां जैसे खसरा कंजनाइटन रूबेला सिंड्रोम, मस्तिष्क ज्वर के कारण बहरापन की शिकायत हो सकती हैं ।तेज हार्न, लाउडस्पीकर का अत्यधिक शोर ,पटाखे भी श्रवण शक्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। अभी आगामी होली के पर्व में हमें रंग गुलाल भी बहुत सावधानीपूर्वक खेलनी है तथा ध्यान रखना है कि किसी के आंख या कान में हानिकारक केमिकल से बने हुए गुलाल प्रवेश ना करें ,इस प्रकार के केमिकल से भी श्रवण शक्ति को हानि होती है। हमें कान में पानी या किसी भी प्रकार के नुकीली वस्तु नहीं डालनी चाहिए। कान में मवाद या बदबू युक्त स्त्राव होने से यह गंभीर कर्ण रोग का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में साफ मुलायम सूती कपड़े से कान को साफ कर नजदीकी चिकित्सक से उपचार यथाशीघ्र कराना चाहिए। हमें बच्चों और बड़ों को कान के पास चोट करने से या मारने से बचना चाहिए इससे कान के आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंच सकती है।