संविधान में उल्लेखित राज्य के नीति निर्देशक तत्व’ पर स्कूलों में की गई चर्चा
धमतरी, 04 मार्च 2020/ जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में हर सोमवार को प्रार्थना के बाद संविधान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में चैथे सप्ताह संविधान में उल्लेखित राज्य के नीति निर्देशक तत्व पर चर्चा आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक चर्चा में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। गौरतलब है कि शासन के निर्देश अनुसार जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में संविधान की प्रस्तावना, संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार, संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्य और संविधान में उल्लेखित राज्य के नीति निर्देशक तत्व विषयों पर चर्चाएं प्रार्थना के बाद आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत शिक्षक-शिक्षिका सहित विद्यार्थी भी चर्चाओं में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शिक्षकों द्वारा समझाया जा रहा है।