सड़क किनारे वाहन उतारने वाले लोग हादसे का शिकार हो जा रहे
देवभोग। पिछले 2 वर्षों में नेशनल हाइवे के जिन गहरे साइड सोल्डर के चलते 25 से ज्यादा मौतें हुई,उस पर मिट्टी पटाई के लिए केंद्र ने महज 25 लाख दिए। साइड सोल्डर के मापदण्ड के अनुरूप काम नही होने से अब भी हो रहे हादसे। देवभोग अभनपुर मार्ग को नेशनल हाइवे 130 सी घोषित करने के 5 साल बाद भी इस सड़क को नेशनल हाइवे के अनुरूप निर्माण के लिए केंद्र ने अब तक पैसे नही दिए,बड़ी मशक्कत के बूढग़ेल टप्पा से देवभोग ओडि़सा सीमा के कुल 43 किमी लंबी सड़क में 37 किमी पर साइड सोल्डर की भराई के लिए 25 लाख रूपये की मंजूरी दी गई।कार्य मेसर्स मेरू इन्फ्ऱोस्ट्रक्चर द्वारा कराया जा रहा है। सप्ताह भर पहले काम शुरू किया गया है,अब तक लगभग 10 किमी का काम हो चुका है,साइड सोल्डर की गहराई के अनुपात में वँहा मिट्टी या मूरम प्रयाप्त नही डाला जा रहा है,मिट्टी डालने के बाद उस पर सिचाई कर रोलर चलाकर उसे बिठाया जाना था,पर कम मात्रा में डाले जा रहे मिट्टी की कलई न खुल जाए इसलिए रोलर नही चलाया जा रहा है।सोल्डर की पटाई हो चुकी है,यह सोचकर सड़क किनारे वाहन उतारने वाले लोग हादसे का शिकार हो जा रहे है।