सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ कुल्हाडीघाट क्षेत्र के लोगों को मिले : तिवारी
महाकोशल न्यूज। मैनपुर
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज रविवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर जंगल के अंदर बसे विशेष पिछडी कमार जनजाति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव विनोद तिवारी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव के नेतृत्व में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ता पहुचकर सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया और राजीव गांधी को अपने हाथों से कंदमूल खिलाने वाली लगभग 100 वर्षीय वृध्द कमार महिला बल्दी बाई का सम्मान करने उनके घर पहुचें इस दौरान बल्दी बाई को साल, श्रीफल व साडी भेंट कर कांग्रेस के नेेताओं ने सम्मानित किया साथ ही ग्राम के तीस ज्यादा महिलाओं को भी साडी भेंटकर सम्मान किया गया इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महासचिव विनोंद तिवारी ने बल्दी बाई का कुशल क्षेम पहुचकर उन्हे मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तिवारी ने कहा की भाजपा सरकार के कार्यकाल में बल्दी बाई समेत कमार जनजाति के लोगो की भारी उपेक्षा की गई है , बल्दी बाई कांग्रेस परिवार का अहम हिस्सा है उनकी सुविधा में कोई कमी न आए इस बार का पुरा ध्यान दिया जा रहा है, इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव ने कहा कि सन् 1985 मेंं देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कुल्हाडीघाट ग्राम का अपने पत्नी व वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दौरा किया था इस दौरान उन्होने बल्दी बाई के हाथों कंदमूल की सब्जी ग्रहण किया था और राजीव गांधी के आने के बाद कुल्हाडीघाट का कांग्रेस सरकार ने विकास किया इस गांव तक पहुचने के लिए पक्की सडक, पुल पुलिया का निर्माण करवाया गया, कांग्रेस सरकार आदिवासी कमार जनजाति के विकास के बारे में और उनके हितों के बारे में ही सोचती है कांग्रेस सरकार ने अनेक योजनाए संचालित किया है
जिसका लाभ आदिवासी कमार जनजाति के लोगो को सीधे तौर से मिल रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के पूर्व सरंपच बनसिंह सोरी, ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, अजय बाजपेयी, नजीब बेग, विवेक राज समेत बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग उपस्थित थे।