सुकमाः नक्सलियों ने की जवान की हत्या
सुकमाः डीआरजी जवान की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. जवान का नाम कडती कन्ना बताया जा रहा है. जवान होली मनाने आरगट्टा गांव गया था. नक्सलियों को भनक लग गई और देर रात उसका घर से अपहरण कर लिया.
गुरुवार की सुबह जवान का शव गांव के पास जंगल से बरामद हुआ. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.