सौ रुपए के विवाद को लेकर युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या की
- पेंड्रा क्षेत्र के गिरारी की घटना, फाइनेंस कंपनी को देने के लिए रखे 1700 रुपए में से करे थे खर्च
- अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिले पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में शुक्रवार सुबह युवक ने महज सौ रुपए के विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फाइनेंस कंपनी के एजेंट को देने के लिए रखे रुपए में से खर्च कर देने पर गुस्साए युवक ने पत्नी पर फावड़ा से हमला किया। स्थानीय लोगों ने महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा क्षेत्र के गिरारी गांव निवासी पुष्पा बाई शुक्रवार सुबह घर के काम कर रही थी। इसी दौरान निजी फाइनेंस कंपनी का एजेंट किश्त लेने के लिए पहुंचा। इस पर पुष्पा अंदर गई और 1600 रुपए एजेंट को दिए, लेकिन उसमें 100 रुपए कम थे तो वह फिर से अंदर गई। इस पर वहां बैठे पति कुंज बिहारी सेन ने नाराजगी जताई और कहा कि उसने 1700 रुपए दिए थे, फिर सौ रुपए खर्च कैसे कर दिए। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि कुंज बिहारी ने बाहर रखे फावड़े से पुष्पा पर कई वार कर दिए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पुष्पा खून से लथपथ आगंन में पड़ी थी। इस पर लोगों ने आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पुष्पा को अस्पताल पहुंचाया और पति कुंज बिहारी को हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद इलाज के दौरान पुष्पा ने दम तोड़ दिया। आरोपी पति कुंज बिहारी का कहना है कि उसका पत्नी से आए दिन विवाद होता था।