स्कूल भवन जर्जर, बनी रहती है हादसे की आशंका
मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 16 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम अडग़ड़ी के प्राथमिक शाला भवन के जर्जर हो जाने के कारण पढऩे वाले मासूम बच्चों को बरामदे में बैठकर के पढ़ाई करने मजबूर होना पड रहा हैं शासन प्रशासन के द्वारा पुराने एवं जर्जर हुए प्राथमिक शाला भवन का मरम्मत कराने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है ज्ञात हो कि शासकीय प्राथमिक शाला भवन 1981 में निर्माण हुआ उस समय खपरैल वाली भवन बना करके दिया गया है जो लगभग 40 साल होने जा रहा है जिसके कारण स्कूल भवन जर्जर हो गई है नया भवन की तत्काल जरूरत है कभी भी मासूम बच्चे हादसा का शिकार हो सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा गंभीर घटना होने के पहले नया स्कूल भवन की मांग ग्रामीणों ने किए हैं, कक्षा पहली से पांचवी तक के 39 बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं, प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र देवांगन ने बताया कि काफी पुराना भवन हो जाने के कारण बच्चों को अंदर कमरा में नहीं बिठा रहे हैं बरामदे में ही बिठा कर के बच्चों को पढ़ाते हैं इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर को दिया जा चुका है वास्तव में जर्जर भवन की मरम्मत या फिर नया भवन की अत्यंत जरूरत है, निरीक्षण में पहुंचे ग्राम पंचायत अडग़ड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने बताया कि वास्तव में नया भवन की आवश्यकता है ताकि सुरक्षित रूप से बच्चों की पढ़ाई हो सके जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है जिससे अनहोनी घटना से कोई ईनकार नहीं जा सकता इस संबंध में संबंधित विभाग के जिम्मेदारों से वार्तालाप किया जाएगा और भवन बने इस दिशा में प्रयास की जाएगी, प्राथमिक शाला भवन अडग़ड़ी में नया स्कूल भवन स्वीकृत हो, ऐसा मांग ग्राम प्रमुख सूकचंद नेताम पुनीत राम धु्रव वार्ड पंच पूरन मेश्राम रतिराम सॉरी वासन बाई जागेश्वरी बाई धु्रव ने जिलाधीश गरियाबंद से किए हैं।