स्वास्थ्य विभाग के टीम ने करोना वायरस के संबंध में लोगों को किया जागरूक

Spread the love

महाकोशल न्यूज। भटगांव
बलौदाबाजार जिला सहित , बिलाईगढ़, सरसींवा स्वास्थ्य विभाग के टीम व जी वी के एम आर आई परिवार के तत्वधान में संचालित 102 के कर्मचारीयों ने जिला प्रभारी रमेश राव के नेतृत्व में करोना वायरस किनसे व कैसे फैलती है ? और उनका लक्षण क्या क्या है ? कि जानकारियां देने घर घर दस्तक दी , वहीं लोगों को करोना वायरस के प्रति सावधानियां व बचाव के लिए जागरूक किया ।
वही दूसरी ओर लोगों ने भी करोना वाईरस से कैसे बचा जा सके, उन पर रुचि लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया । इस दौरान इस कार्यक्रम में ई एम टी भगवती साहू ,विजेंद्र साहू ,दीपक डीजेंद्र सहित लूपेंद्र के साथ साथ सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *