होली का पर्व भाईचारा व सदभावना के साथ मनाया जाए : रजनी भगत

Spread the love

महाकोशल न्यूज। मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित थाना मे आज शनिवार को होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक मे नगर व क्षेत्र के वरिष्ठ लोग, जनप्रतिनिधि ,व्यपारी,पत्रकार बड़ी संख्या मे शामिल हुए, इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार रजनी भगत ने कहा होली का पर्व हमें खुशियां देता है इस त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये ध्यान रखें की किसी पर जबरदस्ती रंग न डाला जाये बिजली तार के नीचे होलिका दहन न करें और पेड़ो को होलिका दहन के लिये न काटा जाये, मोटरसायकल मे तेज हार्न बजाते हुए यदि तीन लोग आते जाते दिखे तो उनपर सीधी कार्यवाही की जायेगी सार्वजनिक रूप से मुखौटे पर प्रतिबंध है, होली त्यौहार मे ग्रीस, आईल, चीट, कीचड़ व रसायन युक्त रंगो का प्रयोग न करें साथ ही जबरदस्ती किसी के उपर रंग न डाले और मार्ग अवरूध्द करके जबरदस्ती चंदा मांगते कोई दिखा तो उसे बक्शा नही जायेगा। इस दौरान ए एस आई सुरेश निषाद ने कहा होली के पर्व पर पुलिस के जवान मुख्य चौक चौराहो और सार्वजनिक स्थलो पर तैनात किये जाऐंगे लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी नगर व क्षेत्र का गश्त करते रहेंगे अफवाह फैलाने वाले लोगो से सावधान रहे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे श्री निषाद ने कहा होली पर्व पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगो को नही बख्शा जायेगा और उनपर कार्यवाही की जायेगी इस दौरान वरिष्ठ नागरिको ने क्षेत्र मे होली पर्व के महत्व के संबंध मे विस्तार से बताया और नागरिको ने कहा मैनपुर क्षेत्र मे हमेेशा से आपसी भाईचारा एवं सदभावना देखने को मिलती है यहां सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर एक दूसरे के त्यौहारो मे शामिल होते है और भविष्य मे भी हर त्यौहार भाईचारा के साथ मनाने की बात कही है। इस मौके पर तहसीलदार रजनी भगत, ए एस आई सुरेश निषाद, विजय मिश्रा, जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, श्रीराम सेना अध्यक्ष रूपेश साहू, मोहित द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमंिसह नेगी, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, आदिवासी नेता जन्मजय नेताम, शेख हसन खान, गुलाम मेमन, संजय गुप्ता, रामकृष्ण धु्रव, रूपेश साहू, संजय त्रिवेदी, राधे पटेल, उमांशकर साहू, पुलस्त शर्मा, लिबास पटेल, गोलू मेमन, गयचन्द्र कोमर्रा, पंकज ठाकुर, नन्दकुमार नेताम, माधव साहू, कपूरचन्द्र , तुकेश धु्रव, चन्द्रशेखर धु्रव ,सुधीर ठाकुर, सहित बडी संख्या में क्षेत्र व नगर के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *