होली में हुडदंग मचाने वालों की चल रही पड़ताल
महाकोशल न्यूज। कोरबा
जिले में पुलिस द्वारा होली त्योहार के मद्देनजर बड़ी वारदातों को रोकने के उद्देश्य से बैंक, चौक-चौराहों, शराब भ_ियों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं साप्ताहिक बाजारों में गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
होली का त्योहार नजदीक आते ही जिले की पुलिस ने अजनबियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही उनके उपर कार्यवाही करने का कड़ाई के साथ अभियान युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा, मानिकपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, रामपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी, सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव शहर क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ संदिग्धों की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने आज टीपी नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में हमराह स्टाफ के साथ पैदल गश्त कर जगह-जगह छापामार कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की जांच-पड़ताल कर उनके रिकार्डों को खंगालने का काम किया गया था।
इसी तरह कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में टीआई रघुनंदन शर्मा, बांगो क्षेत्र में टीआई एस.एस.पटेल, कुसमुंडा थाना क्षेत्र में टीआई राकेश मिश्रा, दीपका क्षेत्र में टीआई अविनाश सिंह, हरदीबाजार चौकी क्षेत्र में टीआई विजय चेलक, दर्री क्षेत्र में टीआई सुमतराम सोनवानी, करतला टीआई रमेंद्र सिंह, उरगा क्षेत्र में टीआई अभय सिंह बैस, बालकोनगर थाना क्षेत्र में टीआई लखनलाल पटेल, पाली थाना क्षेत्र में टीआई लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अशोक शर्मा, आर.एस. मिश्रा के द्वारा संदिग्धों एवं अजनबियों की जांच-पड़ताल लगातार की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह अभियान होली त्योहार के दूसरे दिन भी जारी रहेगा।