होली शांति सोहाद्र से मनाये, शांति समिति की बैठक सम्पन्न
चंदा वसूली पर रहेगी पुलिस की नजर,जनप्रतिनिधि भी लगाए प्रतिबंध
करेली बड़ी । होली उत्सव के मद्देनजर ग्राम करेली बड़ी चौकी परिसर में चौकी के अंतर्गत आने वाले 16 गांवों केजनप्रतिनिधि और संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमेंएसआई चौकी प्रभारी भूपेंद्र चन्द्रा ने शांतिपूर्ण, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि होली का पर्व दो दिलों के मिलन का पर्व है। इसे प्रेम से मनाएं। यह भारतीय संस्कृति को समृद्ध करने के साथ लोगों को संस्कारवान बनाता है। यह आपसी प्रेम और लगाव को बढ़ाते हुए होली त्योहार सामाजिक समरसता का अलौकिक प्रेम का पर्व है। कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दे। किसी तरह की अफवाह की सूचना मिले तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें। इस बार गांव-गांव में किसी व्यक्ति द्वारा रस्सा से रोक लगाने और चंदा वसूली करने वाले पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इनका चर्चा बैठक में खूब उछला,पुलिस भी कार्यवाही करने आश्वासन दी।ऐसे हरकत करने वालो पर जनप्रतिनिधियों को रोक लगाने की अपील की गई ।एएसआई नेहरू राम साहू ने कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जो भी व्यक्ति अशांति का प्रयास करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। होली पर कोई अभद्र व्यवहार करता है, तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।।होली रंग त्याहौर में किसी भी महिला,बालिका के ऊपर जबरदस्ती रंग,गुलाल न लगाए न ही मुखौटे का उपयोग करे।यदि इसकी शिकायत आती है तो कार्यवाही की जाएगी साथ ही नशे के हालत में त्यौहार का फीका या उड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों को भी नही छोड़ा जाएगा।सभी जनप्रतिनिधि को पुलिस स्टाफ का नंबर दिया गया साथ सहयोग की कामना भी किया गया।
उल्लेखनीय है बोर्ड परीक्षा भी जारी है ऐसे में नगाड़े देर रात तक नही बजाने सुझाव दिया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तोषन साहू,चन्द्रहास साहू, करेली बड़ी सरपंच डोमार सिंह साहू, ,भेंडरी से प्रीत राम देवांगन,बुडेनी से संगीता ध्रुव,नवगांव(बु) में नीरा साहू,चन्दना में ओमिन साहू,चंद्रसूर में तुलसी नागरची,परसटठी में टोमन लाल साहू,परेवाडीह से कौशिल्या वर्मा,धौराभाठा(कु) सन्तोषी ध्रुव,कुंडेल में फगेश्वरी ध्रुव,मोतिमपुर से उत्तम घृतलहरे,हसदा से जगदीश साहू,खिसोरा से गिरेश साहू,हरदी से ओमेश्वरी कश्यप,बेलौदी से कृष्ण कुमार पाल, मोहरेंगा से प्रिया नगारची, प्रधानारक्षक टीकाराम साहू, मेष राम साहू,शम्भू ध्रुव, गेंदलाल,भुनेश्वर कोर्राम, समेत कोटवार उपस्तिथ रहे।