होली सदभावन और शांतिपूर्वक मनाने की अपील
पिथौरा । आज थाना पिथौरा में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा अनिल पालेश्वर द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें गणमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधि ,पत्रकार एवं व्यापारि गण उपस्थित थे जिसमें एसडीओपी पुपलेश कुमार ,एसडीएम बी एस मरकाम ,तहसीलदार श्री देवांगन के द्वारा होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में सहयोग करने की अपील की गई ।
जिसमें मुखड़ा – फुकडा नहीं लगाने की समझाइश दिया गया ,एवं नशे से दूर रहने, अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही , के संबंध में विषय में जागरूक रहने , एवं विभिन्न प्रकार के तथ्यों के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया। वहीं अवैध कार्य मे संलग्न लोगों की जानकारी पुलिस को देकर सहयोग करने की अपील भी की गई ।तथा शांति समिति की बैठक के दौरान चर्चा में शहर के विभिन्न स्थानों की पार्किंग एवं बस स्टैंड के अव्यवस्था को लेकर चर्चा हुई तदुपरांत बैठक स्थल से ही सभी लोग बस स्टैंड पहुंचकर बस स्टैंड के व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया एवं इस संबंध में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आत्माराम यादव से चर्चा कर इस मामले में गंभीरतापूर्वक पहल करते हुए व्यवस्था में सहयोग करने ,साफ सफाई व शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की गई ।नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने भी अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि अति शीघ्र नगर पंचायत प्रशासन की आवश्यक बैठक आहूत कर इन सभी मुद्दों पर चर्चा में लाया जाएगा एवं बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने तथा सफाई को विशेष ध्यान देने एवं शहर के विभिन्न मार्गो के आवागमन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के अलावा शहर के मुख्य सड़क में स्थित बैंकों के सामने हो रही वाहन पार्किंग की अव्यवस्था के विषय में भी गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय लेने की बात कही। नगर वासियों के निवेदन पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के पुष्प वाटिका के बाजू में स्थित एक मोहल्ले से आने वाली गंदगी एवं बदबू के संबंध में भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा आगामी दिनों में इन विषयों पर भी ठोस कदम उठाए जाने की बात प्रशासनिक अधिकारियों ने कही है ।