04-04 लाख की लागत के रंगमंच का विधायक ने किया भूमिपूजन
विधायक श्री विक्रम मंडावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार का निरीक्षण किया
बीजापुर दिनांक 13 मार्च 2020ः- बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री विक्रम मंडावी ने बीजापुर जिले के विकास खण्ड भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत डारापाल में विधायक निधि योजना से बनाए जाने वाले रंगमंच का भूमि पूजन किया। इस रंगमंच की इकाई लागत लगभग 04 लाख रुपए से निर्मित होगी। विधायक श्री विक्रम मंडावी ने रंग मंच का भूमपूजन करने के पश्चात उपस्थित जनता को शुभकामनाएं दी।

इस रंगमंच का भूमपूजन के बाद क्षेत्र के जनता में काफी खुशी नजर आई है। डारापाल के बाद क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने नेलसनार में भी 04 लाख की लागत के रंगमंच का भूमपूजन किया। श्री मंडावी ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नेलसनार का निरीक्षण किया एवं मरीजों के उपचार के बारे में जाना। इसके पश्चात उन्होंने डिलीवरी रूम और शौचालय का मरम्मत के लिए 3 लाख रुपए मरम्मत के लिए दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप, जनपद सदस्य सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।