जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण अब शासकीय, अशासकीय स्कूलों मे 4 जनवरी तक छुट्टी
संतोष गुप्ता, जशपुर । जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में 2 जनवरी तक घोषित अवकाश को 4 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आदेश जारी कर जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर चलने के कारण विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाव हेतु 06 जनवरी 2020 से 14 जनवरी 2020 तक विद्यालयीन समय में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर बताया कि परिवर्तित समय में दो पाली में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों का समय प्रातः 8:30 से दोपहर 12:15 बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12:30 से शाम 04:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। दसवीं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा नजदीक आ रही है, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार यथावत संचालित होगी। यह आदेश जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के लिए प्रभावशील रहेगा।