विदेश भेजने के नाम पर किया घोटाला लाखों की ठगी का आरोप…

बेरोजगार को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपित के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Chhattisgarh.co 08/09/2020:- बेरोजगार को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपित के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव नयागांव निवासी रहीश, यामिन, मोमीन ने बताया कि उनके क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से पिछले कई वर्ष से जान पहचान थी। वह युवक उनसे बोला कि कि वह बेरोजगारों की विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है। पीड़ितों ने उसका विश्वास करते हुए करीब पांच माह पूर्व विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उसको करीब ढाई लाख रुपये दे दिए, लेकिन नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों ने उसे संपर्क किया तो आरोपित ने उनसे विदेश में नौकरी नहीं होने की बात कही। पीड़ितों ने उससे अपने रुपये वापस देने की मांग की तो आरोपित ने मना कर दिया।पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपित ने उनको शिकायत करने पर विभिन्न प्रकार की धमकी दी। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कारवाई करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।