टायर फटने से एक के बाद एक टकराए 3 ट्रक, तीन लोगों की हालत गंभीर…

Spread the love

Chhattisgarh. Co  27 January 2023 भिलाई  :  भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एनएच 53 में हादसा हो गया। यहां एक ट्रक का टायर फटा और उसके अनियंत्रित होने से तीन ट्रक आपस में एक-एक कर के टकरा गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में तीन लोग बहुत बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटना बुधवार देर रात की है। एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर अचानक फट गया। वह अनियंत्रित हो गया और दो अन्य ट्रकों से जाकर टकरा गया। तीन ट्रक टकराने से एनएच की रायपुर से भिलाई जाने वाली साइड के लेन में ट्रक खड़े हो गए। इससे वहां से कोई भी गाड़ी आगे नहीं जा सकी। सूचना मिलते ही भिलाई पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन को बुलाकर ट्रकों को हाइवे से दूसरी तरफ करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *