हड़ताल पर बैठे 62 कर्मचारियों ने मंच से ही की नेत्रदान की घोषणा

Spread the love

Chhattisgarh.Co 25 AUGUST 2022 रायपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल में आज एक सामजिक पहलु सामने आया जब हड़ताल पर बैठे 62 कर्मचारियों ने मंच से नेत्रदान की घोषणा की व मंच से ही श्री ए के कनेरिया (सहायक मत्स्य अधिकारी ,दुर्ग) द्वारा अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,रितेश जैन,राजेश परख,सुरेश जैन,विकास जायसवाल को सौंपी।

हड़ताली कर्मचारियों को नेत्रदान हेतु प्रेरित करने एवम फार्म भरवाने के लिए फेडरेशन के वी एस राव(कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष स्वास्थ्य एवम बहूद्देशीय कर्मचारी संघ) एवम सत्येंद्र राजपूत(प्रांतीय महामंत्री, लिपिक वर्गीय संघ) का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

राजेश चटर्जी, (प्रांतीय सचिव फेडरेशन) विजय लहरे( जिला संयोजक),आनंदमूर्ति झा(सम्भगीय संयोजक),अनुरूप साहू( प्रवक्ता),मोनिका सुक्तेल, धर्मेन्द्र देखमुख एवं अन्य पदाधिकारी ने प्रक्रीया में सहयोग किया।

नवदृष्टि गफाउंडेशन की ओर से कुलवंत भाटिया ने कहा यह पहला ऐसा अवसर है जब हड़ताल पर बैठे कर्मचारी प्रदर्शन के साथ साथ नेत्रदान की घोषणा कर अपने सामाजिक दाइत्व का निर्वहन भी कर रहे हैं व बड़ी संख्या में नेत्रदान कि घोषणा कर मंच से सामाजिक सन्देश भी दिया, राज आढ़तिया ने सभी कर्मचारियों को साधुवाद दिया व अपील की कि हड़ताली कर्मचारी यहां से रक्तदान भी करें ताकि हड़ताल के मंच से सकारात्मक सन्देश भी लोगों में जाए.

वी एस राव न कहा अभी पुरे देश में नेत्रदान जागरूकता हेतु नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है और आज इस मंच से 62 लोगों द्वारा नेत्रदान कि घोषणा का सन्देश पुरे देश में जाएगा सत्येंद्र राजपूत ने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों के प्रति आभार वयक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *