मुक्तिधाम में विकास नहीं होने का आरोप लगाकर पार्षद ने तालाबंदी की..
Chhattisgarh.co 25 january 2022:-कोरोना की तीसरी लहर में अब तक उम्र दराज और दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की मौत की खबरें आ रही थी पर सोमवार को 18 वर्षीय युवती की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हो गई। हालांकि युवती पीलिया से भी ग्रसित बताई गई है। इधर जिस वक्त युवती का शव गोकुलनगर मुक्तिधाम पहुंचा तब यहां ताला लगा हुआ था।
मुक्तिधाम में विकास नहीं होने का आरोप लगाकर पार्षद ने तालाबंदी की थी।इस पर आपत्ति जताते हुए निगम के अफसरों ने ताला खुलवाया। इस बात को लेकर पार्षद और निगम के अफसरों के बीच बहस भी हुई। इधर पेंड्री कोविड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि कोविड संक्रमित युवती को परिजनों ने 20 जनवरी को भर्ती कराया था। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था पर सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
शासन को भेजे हैं प्रस्ताव
निगम के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर ने बताया कि ताला तोड़ने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मुक्तिधाम के गेट में ताला लगे होने के संबंध में आयुक्त को भी सूचना दी गई। अधिकारी वाडेकर ने बताया कि मुक्तिधाम के विकास के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव गया है।
ताला लटक रहा था
प्रबंधन ने बताया कि प्रोटोकाल के तहत परिजनों को शव सौंपा गया। मृत युवती शहर के जयस्तंभ चौक की रहने वाली थी। वहीं नगर निगम के अफसर शव का प्रोटोकाल के साथ अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे तो यहां ताला लटका देखा। बताया गया कि सुविधाएं नहीं बढ़ाने से नाराज पार्षद ने ताला लगाया था।