टीम इंडिया का सेलेक्टर बनने के लिए अब तक BCCI को इतनी एप्लीकेशन, आप भी दंग रह जाएंगे
Chhattisgarh.Co 28 November 2022: टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई इस वक्त एक्शन मोड में दिख रही है। बीसीसीआई ने अभी हाल ही में पूरी सेलेक्शन कमेटी को हटा दिया था, जिसके चीफ चेतन शर्मा थे। इसके बाद तुरंत ही सेलेक्टर्स के लिए नए सिरे से कवायद शुरू की। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का सेलेक्टर बनने के लिए कई सारी शर्तें रखी थी, साथ ही ये भी कहा था कि 28 नवंबर तक आवेदन करने की आखिरी तारीख है। यानी आज शाम को ये डेडलाइन खत्म हो रही है। इस बीच भारत के बड़े बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों ने सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन किया है। माना जा रहा है कि दिसंबर के मध्य तक नई सेलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया जाएगा।
टीम इंडिया का नया सेलेक्टर बनने के लिए कई बड़े बड़े नाम आए सामने
भारतीय टीम के सेलेक्शन का काम अभी तक चेतन शर्मा की अगुवाई वाली टीम कर रही थी। इसमें चेतन शर्मा के अलावा सुनील जोशी, देवाशीष मोहंती और हरविंदर सिंह शामिल थे। लेकिन बीसीसीआई ने इस कमेटी को अचानक से हटाकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद नए आवदेन करने के लिए भी रास्ते खोल दिए थे। पता चला है कि अब तक बीसीसीआई को करीब 80 एप्लीकेशन मिली हैं, जिसमें कई बड़े बड़े नाम शामिल हैं। खबर ये भी सामने आ रही है कि पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भी आवदेन किया है, लेकिन वे इस वक्त जूनियर चयन समिति में हैं, ऐसे में एक ही व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है, अगर ऐसा हुआ तो लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का नाम लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। अभी तक 80 आवेदन मिल चुके हैं और आज शाम छह बजे का वक्त बचा हुआ है। इसमें कुछ और नाम शामिल किए जा सकते हैं। इस बीच भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसमें तीन वन डे और दो टेस्ट मैच होने हैं। इसके लिए भी भारतीय टीम का चयन पहले ही हो गया है। अब जो सेलेक्शन कमेटी बनेगी, वो आगे की सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी।
नई सेलेक्शन कमेटी के कंधों पर होंगी बहुत सारी जिम्मेदारियां
नई सेलेक्शन कमेटी का काम ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली लंबी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करना होगा। साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि अगले ही साल यानी 2023 में भारत में वन डे विश्व कप होना है, इसमें अब करीब एक साल का वक्त है, ऐसे में उसके लिए भी अभी से टीम को तैयार करने का काम शुरू करना होगा। अभी तक जो नाम सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर माने जा रहे हैं, उसमें अजीत अगरकर, सलिल अंकोला, विजय दहिया और नयन मोंगिया आदि के सामने आ रहे हैं। हालांकि सेलेक्शन कमेटी में कौन कौन से दिग्गज शामिल होंगे, ये काफी कुछ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जयशाह पर निर्भर होगा। आज शाम तक उन नामों का खुलासा होने की संभावना है, जिन्होंने अब तक आवेदन किए हैं, इनमें से जो भी सीनियर होगा, वो इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार हो सकते हैं।