बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता को जमकर पीटा, मामला जान लोटपोट हो जाएंगे आप
Chhattisgarh.Co 28 November 2022 भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड नगर पालिका में उस वक्त हडकंप मच गया जब कुर्सी पर बैठने को लेकर बात हुई। कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी के कर्मचारियों ने बीजेपी नेता को जमकर पीटा। जिसके बाद बीजेपी नेता ने समर्थको के साथ मिलकर खुद की ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और मिलकर कार्यालय का घेराव किया।
इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने मारपीट को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला भी दर्ज कराया। तो वहीं अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता एक कुर्सी पर बैठने के लिए आपस में ही झगड़ते नजर आ रहे है।