मुख्यमंत्री बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक को लेकर दिया बयान…
Chhattisgarh.Co 28 November 2022 रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक को लेकर बयान दिया है. सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ के हितों के बारे में मैंने बात की जो पुरानी देनदारी है. अप्रैल से लेकर जून तक के जीएसटी का पैसा है, जो हमको मिला नहीं है. दूसरे राज्यों को ज्यादा मिला है, हमको कम मिला है. कोयला रॉयल्टी का 140 करोड़ बकाया है. इसके बारे में मैंने कहा इसे रोकने का कोई औचित्य नहीं है, बहुत सारी योजनाएं हैं.
आगे उन्होंने बताया कि, धान के ट्रांसपोर्टेशन के मामले को लेकर चर्चा हुई. 14 लाख क्विंटल अरवा की मांग कर रहे हैं. अरवा के साथ उसना चावल 4 लाख क्विंटल का टार्गेट मिला है. भारत सरकार जो राशि जारी करती है नए नियम के तहत पैसा प्राइवेट बैंक में रखने को कहा गया है. केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा इस मामले को मैंने उठाया, इससे ना केंद्र ना राज्य दोनों को फायदा नहीं है, इसका फायदा प्राइवेट बैंक अधिकारी को मिलेगा, उससे अच्छा आरबीआई E- कुबेर है, उसमें रख दें. ताकि राज्य और केंद्र दोनों को इसका लाभ हो और भी मुख्यमंत्रियों ने मेरी बातों पर सहमति व्यक्त की है.