कोविड के बढ़ते मामले एवं टीकाकरण की धीमी गति पर कलेक्टर ने जताई चिंता,बुुस्टर डोज लगाने की अपील
Chhattisgarh.Co 23 जून 2022 गोलू कैवर्त बलौदाबाजार : जिलें में कोरोना संक्रमण कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार एवं कोविड टीकाकरण की धीमी गति बेहद चिंताजनक है। आज कलेक्टर डोमन सिंह ने गंभीर चिंता जताते हुए आम लोगों से कोविड का बूस्टर डोज एवं बचे हुए डोज का टीका लगवाने हेतु अपील की है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने नई गाईड लाइन जारी करते हुए अनिवार्य रूप से टीका लगवाने कहा गया है। मौजूदा दौर में पूरे देश एवं विदेशों में कोविड के प्रकरण बढ़ रहे है। ऐसे में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला भी इससे अछूता नहीं रहा है। जिलें में कुछ दिनों से कोविड के प्रकरणों में बढ़ातरी हुई है। टीकाकरण केवल प्रशासन के भरोसे नही हो सकता है।
इसके लिए जिलें के सभी जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी संगठन के सदस्य, मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं, सभी समाजों के मुखिया,सभी पंथ एवं धर्म गुरुओं सहित गणमान्य नागरिकों के सामूहिक प्रयास से ही टीकाकरण में तेजी संभव हो पाएगा। इसके लिए सभी से आग्रह हैं कि आप अपनें अपनें क्षेत्रों में अपने आसपास टीकाकरण के लिए पात्रधारी लोगों को प्रेरित करें। वर्तमान समय मे कोरोना से बचने एवं संक्रमण की गति में कमी लानें के लिए टीकाकरण एक मात्र प्रभावी एवं प्रमाणिक उपाय हैं। अतः आप सभी अपनें नजदीकी स्थित टीकाकरण केंद्र जाकर टीका अवश्य लगावें। हम सब की सतर्कता एवं जागरूककता से ही कोरोना से बचा जा सकता हैं।