क़यामत की रात, आज रात धरती के बेहद करीब से गुजरेगा यह उल्का पिंड

Spread the love

 

Chhattisgarh. Co  27   January 2023 : दुनिया भर के लोगो के लिए 27 जनवरी की रात क़यामत की रात होगी. आज पृथ्वी के करीब से एक एस्टरॉयड यानी क्षुद्र ग्रह गुजरेगा. यह पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला अबतक का सबसे करीबी क्षुद्र ग्रह होगा. धरती से इसकी निकटतम दूरी महज 2200 मील यानी 36000 किमी होगी. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना हैं की इसे घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि फिलहाल यह पृथ्वी से टकराने वाला नहीं हैं. इसके बावजूद यदि यह पृथ्वी के ग्रैविटी के संपर्क में आया तो यह टुकड़ो में बंट जायेगा और धरती पर गिरने से पहले जल जाएगा. बावजूद इसके नासा और इसरो के वैज्ञानिकों की पैनी नजर इस क्षुद्र ग्रह पर बनी हुई हैं.

इस एस्टेरॉयड की खोज खगोलशास्त्री गेनेडी बोरिसोव ने शनिवार को की. बोरिसोव ने साल 2019 में एक इंटरस्टेलर धूमकेतु 21/बोरिसोव की खोज की थी. इस एस्टेरॉयड को 2023 BU नाम दिया गया है. इसका आकार 3.5 मीटर और 8.5 मीटर का है. बताया जा रहा है कि ये धरती के इतना करीब आएगा, जितना अब तक बहुत ही कम एस्टेरॉयड आए हैं.

इस एस्टेरॉयड की खोज खगोलशास्त्री गेनेडी बोरिसोव ने शनिवार को की. बोरिसोव ने साल 2019 में एक इंटरस्टेलर धूमकेतु 21/बोरिसोव की खोज की थी. इस एस्टेरॉयड को 2023 BU नाम दिया गया है. इसका आकार 3.5 मीटर और 8.5 मीटर का है. बताया जा रहा है कि ये धरती के इतना करीब आएगा, जितना अब तक बहुत ही कम एस्टेरॉयड आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *