मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने को लेकर जमकर विवाद, 9 लोगों पर FIR दर्ज

Spread the love

Chhattisgarh.Co 25 AUGUST 2022 सरगुजा : मामला शहर से लगे ग्राम रनपुर कला का है।  जिले में जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने को लेकर जमकर विवाद हो गया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 9 लोगों पर FIR दर्ज किया गया था, फिलहाल 2 आरोपियों की तलाश जारी है।

दरअसल सरगुजा के गांवों में जन्माष्टमी के मौके पर जगह-जगह श्रीकृष्ण मूर्ति स्थापित की जाती है। इसके बाद इसका विसर्जन किया जाता है। 22 अगस्त को भी मूर्ति विसर्जन किया जाना था, लेकिन कुछ लोग इस बात पर अड़ गए कि विसर्जन का जुलूस उनके मोहल्ले से होकर नहीं गुजरे। उन्होंने इसे लेकर जमकर हंगामा भी किया। इससे गांव में तनाव के हालात बन गए।

खबर मिलने पर तुरंत पुलिस ने एक ही समुदाय के 9 लोगों पर IPC की धारा 294, 323, 506, 295A,153A, 149 के तहत केस दर्ज किया। सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाले नामजद आरोपियों में रेयाल, तूफान अली, सलामुन, मोजबीन, हजरत, राजा और शाहिद शामिल हैं। वहीं कुर्बान और इजराइल फरार बताए जा रहे हैं। अभी भी गांव में तनाव है, जिसे देखते हुए पुलिस अलर्ट है, ताकि कोई अप्रिय हादसा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *