कबीरधाम की बेटी पुष्पांजलि ने जीता पुणे में आयोजित जूनियर नेशनल कराटे में कांस्य पदक…
Chhattisgarh.Co 23 जून 2022 कवर्धा : विगत दिनों पुणे में जूनियर, अंडर 21 एवं सिनियर नेशनल का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कोच आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कबीरधाम से 11 ओर पूरे छत्तीसगढ़ से 55 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया जिसमें पूरे भारत से 29 राज्यों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए,
उक्त प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के खिलाड़ी पुष्पांजली बंजारे पिता जयप्रकाश बंजारे ने जूनियर कैटेगिरी के काता इवेंट में छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाया इस प्रकार छत्तीसगढ़ टीम को कुल 5काँस्य ओर एक रजत पदक प्राप्त हुआ, पुष्पांजली के काँस्य पदक प्राप्त करने पर कबीरधाम जिला कराते संघ के संरक्षक व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, संरक्षक पीयूष ठाकुर अध्यक्ष आशीष दुबे उपाध्यक्ष अजय यादव कोषाध्यक्ष आशीष मित्तल ,सदस्य सियाराम यादव, श्याम चकोर, वैभव नाहटा एवं समस्त खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी।