रायपुर पहुंचने पर बोली कुमारी शैलजा,भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेहतर काम किया, 2023 में फिर से बनेगी हमारी सरकार
Chhattisgarh. Co 26 December 2022 रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी कुमारी शैलजा आज देर शाम रायपुर पहुंच गई है। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद यह उनका पहला प्रदेश दौरा है। सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। रायपुर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात भी की।
कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं को स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ों यात्रा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा पैदा की है। इसका उत्साह छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 4 सालों में हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किया है। सरकार ने 4 सालों में ऐसे फैसले लिए हैं, जो देश में कही नहीं लिए गए हैं। सरकार ने यहां के मुलनिवासियों को एक नई पहचान दी है। भूपेश सरकार ने पिछली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को खत्म किया है।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव का समय है, हमारी पार्टी जमीन पर उतरकर काम कर रही है। सरकार और संगठन से जुड़े लोग आमजनता के बीच जाकर राहुल, सोनिया और खड़गे के संदेशों को पहुंचा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ता मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता आने वाले समय में दोबारा सरकार बनाएगी।