‘वाईस चांसलर मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना’ वीसी(एमएस) की शुरूआत

Spread the love

Chhattisgarh.Co 28 October 2022 रायपुर : हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर ने ‘वाईस चांसलर मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना’ वीसी(एमएस)]की शुरूआत की है। इस योजना का उद्देश्य विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के आर्थिक रूप से वंचित लेकिन मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

यह योजना बी.ए.एल.एल.बी. (ऑनर्स) के द्वितीय से पंचम वर्ष के कुल 24 छात्रों कोऔर एलएल.एम. के द्वितीय सेमेस्टर के 6 छात्रों को हर साल वार्षिक शुल्क के 50% की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।

इस योजना के बारे में अपनी टिप्पणी में प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन, कुलपति, एचएनएलयू ने कहा, “यह योजना यह सुनिश्चित करेगी कि प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों का अध्धयन वित्तीय मदद के अभाव में बंद न हों। विश्वविद्यालय इस योजना के तहत प्रति वर्ष लगभग 30 लाख रुपये निर्धारित कर रहा है और वित्त की उपलब्धता के आधार पर इसे और बढ़ाया जाएगा।

विश्वविद्यालय ‘वीसी(एमएस)’ योजना के तहत दानदाताओं से विश्वविद्यालय को एक कोष बनाने की भी योजना बना रहा. यह योजना जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी और चयन के लिए पिछले दो सेमेस्टर को बेंचमार्क किया जाएगा। योजना की पात्रता विवरण शीघ्र ही छात्रों के बीच परिचालित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *