Animal से जारी हुआ Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक पोस्टर, मेकर्स ने उठाया नाम पर से पर्दा

Animal से जारी हुआ Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक पोस्टर, मेकर्स ने उठाया नाम पर से पर्दा

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग मूवी एनिमल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को मेकर्स पहले 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज करने वाले थे। मगर फिर पोस्ट पोस्डक्शन वर्क की वजह से मेकर्स को रिलीज डेट में बदलाव करना पड़ा। अब ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 के दिन रिलीज होने की तैयारी में हैं। इस बीच मेकर्स ने इस फिल्म के प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म का नया टीजर वीडियो निर्माता 28 सितंबर के दिन जारी करने वाले हैं। इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने शुरू कर दिए हैं।

जारी हुआ रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक पोस्टर

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस एक्शन एंटरटेनर मूवी में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना का नाम गीतांजली है। जिसका पहला पोस्टर निर्माताओं ने आज जारी कर दिया। सामने आए एनिमल के फर्स्ट लुक पोस्टर में रश्मिका मंदाना सिंपल लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही उनके माथे पर एक चोट दिख रही है। जबकि, वो मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने बताया कि फिल्म का टीजर 28 सितंबर को जारी होगा

जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें ये शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म है। जिसका धांसू प्री-टीजर वीडियो पहले ही जारी हो चुका है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब फैंस को बेसब्री से निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म का ऐलान है। ये निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की पैन इंडिया रिलीज मूवी है। जिसे मेकर्स हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज करेंगे। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की पिछली रिलीज फिल्म अर्जुन रेड्डी को भी 3 अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया था। तीनों ही भाषाओं में ये मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी। हिंदी में कबीर सिंह और तमिल में इसे दो बार अलग-अलग नामों आदित्य वर्मा और वर्मा के नाम से बनाया गया था। तो क्या आप निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।









https://youtu.be/EywX_uxreYA?si=UuoXAQOsl7Ib8wAB

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments