बिलाईगढ़ विधानसभा में जिसकी जमीनी और समाजिक पकड़ न हो जिसे विधानसभा में कोई पहचानता ना हो ऐसे  पैराशूट टिकिटार्थी बिलाईगढ में नहीं होंगे स्वीकार 

बिलाईगढ़ विधानसभा में जिसकी जमीनी और समाजिक पकड़ न हो जिसे विधानसभा में कोई पहचानता ना हो ऐसे  पैराशूट टिकिटार्थी बिलाईगढ में नहीं होंगे स्वीकार 

विधान सभा चुनाव 2023 की तैयारी हेतु कांग्रेस पार्टी से दावेदारी करने प्रत्येक विधान सभा में होड लगी हुयी है इसी कडी में बिलाईगढ में भी 80 से ऊपर आवेदन जमा हुये हैं हालाकि अधिकांश आवेदन कागजी तौर  पर दिखाई दे रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी द्वारा जमीन से जुडे हुये लोगों को ही प्रत्याशी बनाये जाने की बात कही गयी है किन्तु इसी आवेदकों में से कुछ लोग पैराशूट रुप से सामने आ गये हैं जो इस विधान सभा के किन्हीं गांवों के पैदायसी तो है किन्तु किसी भी भागीदारी में इन पैराशूटों की भूमिका व जमीनी पहचान नजर नहीं आ रहा है ऐसे में कहीं इन्हें टिकिट मिल जाती है तो निशिचत रूप से जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा एवं दुष्परिणाम से भी इंकार नहीं किया जा सकता  जो गांव गलियारों चर्चा का विषय बना हुआ हैअतःसमय रहते संग्यान में लिया जाना न्यायोचित होगा कांग्रेस पार्टी को इस तरह के दावेदारों को संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाए क्यों की वो व्यक्ति इस विधानसभा में रहा नहीं है इस विधानसभा को देखा नहीं है यहां के लोगों को समझा नहीं है जिसको कोई जानता ना हो ना कोई पहचानता हो ऐसी कोई दावेदार को पार्टी अगर टिकट दे देती है तो उसका जीत पाना बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में शुरू से यह मांग उठ रही है की पार्टी जिसे भी टिकट दे स्थानीय आदमी को भी टिकट दे जिनका वजूद हो जिसका विधानसभा में चर्चा हो जो विधानसभा के लिए नया चेहरा ना हो जिसको सब जानते पहचानते हो ऐसे व्यक्ति को अगर पार्टी टिकट दे देती है तो निश्चित रूप से वह बहुत मतों से जीत दर्ज कर सकता है कांग्रेस पार्टी के  वरिष्ठ चयन समितियां को इस बात को संज्ञान में लेते हुए गहरी चिंतन मनन करके जमीनी स्तर के दावेदारों को टिकट दें।

जगजीवन खुटे
सुनील बारले
दीपक भारद्वाज
नरेंद्र खुटे
अजय राघव
कृष्णो भारद्वाज
संदीप मनहर
संजय मनहर 
राकेश खुटे
अजय रात्रे 
आकाश जांगडे
कुलदीप कुमार
दीपक जांगडे
सुरेन्द्र बंजारे । बिलाईगढ़ विधानसभा के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी से अपील की है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments