अधिवक्ता रवि शंकर बंजारे पार्षद कांग्रेस पार्टी में हुये शामिलः

अधिवक्ता रवि शंकर बंजारे पार्षद कांग्रेस पार्टी में हुये शामिलः

बलौदा बाजार  : नगर टुण्डरा निवासी रविशंकर बंजारे अधिवक्ता एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 8 द्वारा क्रांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित हो कर एवं भारतीय जनता पार्टी से लगातार उपेक्षा का शिकार होने के कारण उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव बाबा  के समक्ष  मुख्यमंत्री एवं डा शिव डहरिया जो आदर्श मानते नगर के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया।टी एस बाबा कांग्रेस पार्टी का गमछा स्वयं अपने हाथों से पहना कर  उनका कांग्रेस प्रवेश कराये ,टी एस बाबा जी ने कांग्रेस नव प्रवेशी अधिवक्ता रवि शंकर बंजारे  को पार्टी के समर्पित सिपाही बन कर काम करने की समझाईस देते हुये नगर टुण्डरा के गौरव को बढाने एवं आने वाले चुनाव में 75 पार के अभियान को सफल बनाने सहित बिलाईगढ विधान सभा में कांग्रेस  पार्टी के आने वाले अभ्यार्थी को जिताने के लिये काम करते रहने का सुझाव देते उये उनके उज्वल भविष्य के लिये शुभकामना दिये।

रविशंकर बंजारे  के कांग्रेस प्रवेश पर नगर अध्यक्ष मोती साहू  ने उनका आत्यीय स्वागत किया एवं नगर विकास की कडी में उनका आना एक बडी उपलब्धी करार दिया।कांग्रेस पार्टी बिलाईगढ  विधान सभा से टिकिट अभ्यार्थी नगर टुण्डरा निवासी रिटायर्ड कृषि अधिकारी राजमहंत पुलस्तय घृतलहरे ने उनका हृदय से स्वागत करते हुये गृह वापसी मानते हुये उनके करतल ध्वनि से स्वागत किये।बंजारे  के कांग्रेस प्रवेश से अंचल में नये उत्साह का संचार होने लगा है,लम्बे समय से पेशे से वकील एवं स्टाम्प विक्रेता होने के कारण जन समुदाय से उनका सदैव मधुर सबंध बना हुआ है ।बंजारे जी के कांग्रेस प्रवेश पर गिधौरी से सुखीराम वर्मा,मोहतरा से छोटेलाल मानिकपुरी,टुण्डरी से क्षत्रसाल साहू,नगर टुण्डरा से विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू,पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश देवांगन,पूर्व पार्षद घनश्याम बारले,छोटेलाल देवांगन,दुलीचंद देव़ागन,लच्छी देवांगन,संतोष पटेल,पूर्व नगर अध्यक्ष गीताराम पटेल,पार्षद अशोक पटेल,कंचन पटेल,जगन्नाथ केशरवानी ,वीरेन्द्र साहू,युवल साहू,दिलसाहू,रमासाहू,शिव सोनी,साधु देवांगन,लच्छराम धीवर,सुखनंदन वर्मा,भागवत पटेल,नंदलाल वर्मी, रामलाल साहू,मदन मनहर,खगेन्द्र पाण्डे,रोशन राय,लतीश साहू,भानु घृतलहरे,सेवेन्द्र खूंटे,अजय राघव सहित अचल के कांग्रेसियों ने स्वागत किये हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments