हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 : मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने, गौतम अडानी को पछाड़ा, साइरस पूनावाला तीसरे नंबर पर

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 : मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने, गौतम अडानी को पछाड़ा, साइरस पूनावाला तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मुकेश अंबानी ने अब तक सबसे अमीर भारतीय की सूची में पहले स्थान पर रहे अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के फाउंडर साइरस एस पूनावाला तीसरे स्थान पर हैं. अमीरों की सूची में साइरस पूनावाला, शिव नादर के साथ ही कैवल्य वोहरा ने भी जगह बनाई है. वहीं, बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन सूची से बाहर हो गए हैं.

मंगलवार को जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी को पछाड़कर सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं. 2022 में गौतम अडानी मुकेश अंबानी से 3 लाख करोड़ रुपये से आगे थे. हालांकि, मुकेश अंबानी ने अब इस अंतर को पाट दिया और 2023 में इससे आगे निकल गए हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 8.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

अडानी की संपत्ति 5 गुना बढ़ी पर शीर्ष पायदान से खिसके

61 वर्षीय अडानी 2019 में छठे स्थान से बढ़कर 2023 में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी नेटवर्थ 4.74 लाख करोड़ रुपए है. हालांकि, उनकी संपत्ति में पांच गुना वृद्धि हुई है. पिछले पांच वर्षों में अंबानी की संपत्ति 2.1 गुना, जबकि सूची में 2.78 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ साइरस पूनावाला तीसरे स्थान पर काबिज हैं. साइरस पूनावाला और परिवार की संपत्ति बढ़कर तीन गुना हो गई है.

शिव नादर सूची में चौथे स्थान पर बरकरार

एचसीएल टेक के 78 वर्षीय शिव नादर ने सूची में चौथा स्थान बरकरार रखा है और उनके पास 2.28 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 23% बढ़ी है. जेप्टो के संस्थापक 20 वर्षीय कैवल्य वोहरा इस सूची में सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. वहीं, संकटग्रस्त स्टार्टअप बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन निवेशकों की गिरावट के कारण हुरुन अमीर व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गए.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023

मुकेश अंबानी -

नेटवर्थ 8.08 लाख करोड़ रुपये.

गौतम अडानी-

नेटवर्थ 4.74 लाख करोड़ रुपए.

साइरस पूनावाला -

नेटवर्थ 2.78 लाख करोड़ रुपए.

शिव नादर -

नेटवर्थ 2.28 लाख करोड़ रुपये.

गोपीचंद हिंदुजा -

नेटवर्थ 1.76 लाख करोड़ रुपये.

दिलीप संघवी -

नेटवर्थ 1.64 लाख करोड़ रुपए.

एलएन मित्तल-

नेटवर्थ 1.62 लाख करोड़ रुपये.

राधाकिशन दमानी-

नेटवर्थ 1.43 लाख करोड़ रुपये.

कुमार मंगलम बिरला -

नेटवर्थ 1.25 लाख करोड़ रुपये

नीरज बजाज -

नेटवर्थ 1.20 लाख करोड़ रुपये









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments