बड़ा हादसा : फिरोजपुर में किश्ती वाला झूला टूटा, 3 बच्चों की मौके पर मौत

बड़ा हादसा : फिरोजपुर में किश्ती वाला झूला टूटा, 3 बच्चों की मौके पर मौत

पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के सरहदी गांव दुलचीके में उस वक्त मातम छा गया जब झूला झूल रहें तीन बच्चों के साथ हादसा हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल भेज दिया।

4 बच्चों के लिए काल बना किश्ती वाला झूला

मृतक के भाई कर्णदीप सिंह ने बताया कि वो और उसका भाई अमदीप कालू गांव में लगा मेला देखने के लिए गए थे। मेले में उसका भाई किश्ती वाले झूले में झूलने के लिए चला गया। झूले वाले ने झूले में उसकी क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठा रखा था। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि झूले की गति बहुत ही तेज थी। झूले की राइड के दौरान अचनक पता कौन- सी रस्सी गले में फंसी और 4 बच्चों को झूले से नीचे गिर दिया।

परिवार में छाया मातम

मृतक के भाई ने आगे बताया कि अमनदीप सिंह झूले के प्लेटफार्म पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अमनदीप सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्णदीप सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह के अलावा 2 और बच्चे थे जिनकी मौत हो गई, लेकिन वह कहां के है इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। अमनदीप सिंह की उम्र सिर्फ 16 साल थी, और वो गांव कालूवाला का रहने वाला था। अमनदीप सिंह की मौत की खबर से पूरे परिवार में शौक की लहर छाई हुई है।

जांच में जुटी पुलिस 

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद झूले का मालिक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मेला को बंद करवा दिया गया। पुलिस इस हादसे की हर एंगल से जांच कर रही हैं।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments