जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम का धज्जिया उड़ाया जा रहा है

जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम का धज्जिया उड़ाया जा रहा है

 

 सार्वजनिक स्थलों से फ्लैक्स,बैनर, पोस्टर,दीवाल लेखन नहीं हटाएं जा रहे

कसडोल विधानसभा क्षेत्र के दीवारो मे राजनितिक पहचान नही हटाया गया


बलौदाबाजार  : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 09 अक्टूबर 2023 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के आदेशानुसार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगाए गए पोस्टर, बैनर, वाॅल पेंटिग आदि प्रचार की युक्तियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए उन्होंने सभी सीएमओ,जनपद सीईओ सहित चुनाव संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। किंतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि गुजर जाने के बाद भी आज पर्यंत दीवारो पर राजनितिक दलों के प्रचार लेखन अभी तक नहीं हटाए गए है इसमें स्पष्ट रुप से जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की लापरवाही दिख रही है अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पंचायत सचिवों को तो निर्देश दे दिया है किन्तु सार्वजनिक स्थानों में लगाए गए पोस्टर, बैनर, वाॅल पेंटिग आदि प्रचार की युक्तियों को हटाने की कार्रवाई पर मॉनिटरिंग नहीं किया है और नहीं कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार कार्यालय के दिन पुरे जनपद अमला गिधपुरी में स्थित डोगरदेवी मंदिर में कन्याभोज शासकीय रुप से करा रहे थे किन्तु चुनाव कार्यों के लिये जनपद अमला के पास एक भी सेकंड का समय नहीं है प्रतीत हो रहा है।

जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो के जिम्मेदारो की लापवाही का कई तस्वीरे हमारे संवाददाता के कैमरे में कैद हो गया । लगातार शासकीय नियमों की अवहेलना एवं लापवाही के चलते ग्राम पंचायतो में अव्यवस्था का आलम व्याप्त है । साथ ही आचार सहिता लगते हीं पुरा प्रशासन मुस्तैदी से शांतिर्पूण चुनाव सम्पन कराने जुटा हुआ है । इसी तारतम्य में वाहनों की सघन चेकिंग अवैध तरीके से शराब, पैसे, प्रचार समाग्री आदि का परिवहन करते वाहनों पर कार्यवाही किया जा रहा है, समस्त शासकीय सम्पत्तियों जैसे भवन , खम्भे आदि से राजनितिक पोस्टर, बैनर, झंडे, फ्लेक्स हटाने, दीवारों पर शासन की योजनाओं का प्रचार कों पुतवाने का कार्य कई जगहों पर हों चुका है परन्तु जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायतो में घर दुकान के दीवारों पर बड़े बड़े राजनितिक का प्रचार प्रसार वाले लेखन आज भी नियम - कायदों की धज्जी उड़ाते हुए लिखाए हुए हैं ।

इस प्रकार से आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी के सह में अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा धज्जिया उड़ा रहे है 
जनपद पंचायत पलारी क्षेत्र के गांवो में आचार सहिता का खुलेआम उल्लंघन हमारे संवाददाता द्वारा अंचल में एक रूट में फिल्ड में घूमने पर अनियमिता सामने आयी यदि पुरे जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतो में सघन जांच किया जाये तो पचास से अधिक ग्राम पंचायतो के दीवारो मे राजनितिक पहचान नही हटाया गया एक दिन की दौरे में दर्जनों ग्राम पंचायत जैसे बिनोरी, छड़िया, सोनारदेवरी, जंगलोर, कौड़िया, भवानीपुर, खपरी(म), गिधपुरी, तमोरी, भरुवाडीह, चरौदा,ओड़ान, दत्तरेंगी, सेमरिया, मुड़ियाडीह, सलौनी, दतान में आचार सहिता के उल्लंघन देखने को मिला।
अब देखने वाली बात होंगी कि प्रशासन लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियो पर किस प्रकार कार्यवाही सुनिश्चित करती है या फिर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो की पीठ थपथपाते है।

कसडोल विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर भूपेंद्र अग्रवाल से मामले में मोबाइल से कई बर संपर्क करने की कोशिश किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments