बेमेतरा से भाजपा का चेहरा हो सकते है योगेश तिवारी

बेमेतरा से भाजपा का चेहरा हो सकते है योगेश तिवारी

बेमेतरा:- बेमेतरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की घोषणा में देरी बेमेतरा क्षेत्र के लोगों को समझ नहीं आ रहा है। भाजपा के भीतर बेमेतरा सीट पर घोषणा में हो रही विलंब अभी तक एक पहेली बना हुआ है। पार्टी के भीतर भी सवाल उठ रहा है कि आखिर बेमेतरा सहित चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी आखिर कब करेगी और क्यों अब तक प्रत्याशियों का नाम तय नहीं कर पा रही है।

दरअसल कांग्रेस ने भाजपा से बहुत बाद में चुनाव आचार संहिता की घोषणा के उपरांत अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया कांग्रेस ने भी तीन सूची जारी की।  सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी । ऐसे में अभी तक बेमेतरा, बेलतरा, अंबिकापुर वा कसडोल इन चार सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर सकी है। इसके पहले जो लिस्ट वायरल हुआ था, उसमें बेमेतरा से राहुल टिकरिहा का नाम फाइनल बताया गया था। 

किंतु अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि बेमेतरा से हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कट्टर समर्थक योगेश तिवारी भाजपा में शामिल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक बेमेतरा से टिकट मिलने की शर्तों पर ही उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया है। ऐसी स्थिति में स्थानीय नेताओं का दावा खारिज करना कठिन हो रहा है , इसलिए बेमेतरा में प्रत्याशी की घोषणा पार्टी नहीं कर पा रही है।

जमीनी तौर पर देखे तो पिछले पांच साल में बेमेतरा विधानसभा में जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरीहा ने कठोर मेहनत की है । इन 5 सालों में जीत और मेहनत के मद्देनजर उनकी दावेदारी स्वाभाविक थी। उनके अलावा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल भी दावेदार है। किंतु अवधेश चंदेल एक दशक से राजनीतिक हाशिए है पर चल रहे हैं। उनकी जगह राहुल टिकरिहा भाजपा के नए दमदार युवा चेहरा साबित हो रहे है। भाजपा की जो लिस्ट वायरल हुई थी उसमें राहुल टिकरिहा का नाम आया भी था मगर फिलहाल उसे नाम पर सहमति नहीं बनी है । 

कहा जा रहा है कि अंततः जोगी कांग्रेस से भाजपा में आए योगेश तिवारी को टिकट दिया जाएगा। क्योंकि बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा से धनबल में निपटने में योगेश तिवारी सक्षम है। बेमेतरा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में उन्होंने किसी न किसी संगठन को पकड़ के रखा है। आशीष छाबड़ा को तगड़ा प्रत्याशी माना जा रहा है। उनके बनिस्बत राहुल टिकरिहा धनबल में कमजोर पड़  रहे थे । 

योगेश तिवारी कई सालों से बेमेतरा विधानसभा में मेहनत करते आए हैं । उनके क्षेत्र में जन आधार है और धनबल एवं जनबल में भी वह काम नहीं है । पार्टी का मानना है कि योगेश तिवारी आशीष छाबड़ा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं ।अनुमान है कि एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ के जिन-चार सीटों से भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है उसे पूरी कर दी जाएगी।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments