रायपुर, 25 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है । बलौदाबाजार के साथ कसडोल विधानसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा । बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने कसडोल और बलौदाबाजार से नामांकन फॉर्म खरीदा था और उम्मीद जताई जा रही थी कि कसडोल विधानसभा से प्रमोद शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे । लेकिन, कसडोल से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने प्रमोद शर्मा को मना लिया और अब प्रमोद शर्मा कांग्रेस में शामिल होंगे ।
मिली जानकारी केअनुसार कल प्रमोद शर्मा कांग्रेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष शामिल होंगे । वहीं भाजपा ने भी कसडोल विधानसभा से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है । पार्टी ने धनीराम धीवर को अपना प्रत्याशी बनाया है ।



Comments