प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा का फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है, जिससे शो की पूरी स्टारकास्ट बदल जाएगी। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह देंगे लेकिन शो नई अक्षरा बनकर प्रणाली की जगह दूसरी एक्ट्रेस एंट्री मारेंगी। अब इसी बीच 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'आरोही' के करिदार को खत्म कर दिया जाएगा। बता दें कि शो में आरोही का कैरेक्टर एक्ट्रेस करिश्मा सावंत निभाती हैं।
इंडिया फोरम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार शो में आरोही का एक्सीडेंट हो जाएगा, जिसमें उसकी मौत हो जाएगी। हालांकि किन परिस्थितियों में आरोही की मौत होगी, इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आरोही की मौत से गोयनका परिवार को बड़ा झटका लगने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, "करिश्मा की मौत का सीक्वेंस एक या दो दिन में शूट किया जाएगा और जब यह सीक्वेंस प्रसारित होगा तो दर्शक अपनी टीवी स्क्रीन से चिपक जाएंगे। जारी हो चुका है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का प्रोमो
बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है का लीप के बाद प्रोमो जारी हो चुका है। इस बार शो में कहानी चौथी जनरेशन पर जाने वाली है। शो का नया प्रोमो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस प्रोमो के मुताबिक, कहानी अक्षरा और अभिनव की बेटी पर चलेगी, जिसका नाम अभिरा होगा। ये नाम अक्षु और अभिनव के जोड़कर बनाया गया है। प्रोमों में देखा दिखाया गया है कि 6 नवंबर से नई कहानी शुरू होगी। अभिरा अपनी मां अक्षरा की तरह वकील बनने बनने का सपना देखेगी।

Comments