भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के लिए कार्यकर्ताओ का धुँआधार प्रचार प्रसार जारी

भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के लिए कार्यकर्ताओ का धुँआधार प्रचार प्रसार जारी

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : कसडोल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रचार प्रसार करने का जुनून ऐसा कि मतदाताओं का अपार जनसमर्थन प्राप्त होने की जानकारी मिल रहा है।बदलबो बदलबो ए दारी सरकार बदलबो के नारों के साथ जनता से सम्पर्क साधते हुए दिख रहे हैं ।कसडोल विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता का जोश ऐसा कि कोई भी मार्ग हो अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार करने से पीछे कदम नहीं हटा रहे हैं।चाहे डगर ऊबड़ खाबड़ क्यों न हो पैदल चलकर चलकर प्रचार प्रसार करते हुए दिख रहे हैं ।

प्रचार प्रसार गति हाई स्पीड से जारी है कोई गॉव न छूट पाए इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं की फौज जमीन पर खूब पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं अब देखना होगा कि चुनाव का परिणाम आने वाले समय में किसके पक्ष में जाएगा।शनिवार को युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेश्वर साहू, सत्यनारायण पटेल, संतोष कश्यप के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम कसडोल जनपद के ग्राम मोतीपुर सहित सेल, आमखोहा ,पीसीद सहित अनेकों गांव में प्रचार प्रसार करते हुए दिखाई दिये।प्रचार प्रसार में युवा भाजपा कार्यकर्ता पुसउ राम कैवर्त का भी सराहनीय योगदान दिखाई दिया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments