केसर पराग थाना प्रभारी लवन के नाम से जुआरियों के हाथ पांव फूल रहे हैं, केसर पराग की कार्रवाई जरा हटके

केसर पराग थाना प्रभारी लवन के नाम से जुआरियों के हाथ पांव फूल रहे हैं, केसर पराग की कार्रवाई जरा हटके

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अति0पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 07/11/23 को ग्राम बरदा में जुआ खिलने के मुखबीर सूचना पर दबिश दिया गया एवं रेड कार्यवाही कर पहले मामले के 05 आरोपी व फड़ एवं पास से नगदी 5440/-, एवं दूसरे मामले 04 आरोपी से फड़ एवं पास से 4250 रुपए एवं 52 पत्ती ताश बरामद कर जप्त किया गया एवं धारा 13,जुआ एक्ट, धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत कार्यवाही कर 9 आरोपी को विरूद्ध की गई कार्यवाही । गौरतलब हो कि केसर पराग थाना प्रभारी लवन के पदस्थापना दिन से ही लवन क्षेत्र के अपराधियों के हाथ पाँव फूलते रहा है।लगातार कार्रवाई से अपराध से ताल्लुक रखने वाले अपराधी लवन से मानो गायब हो गए, जो बच गए हैं वह लगातार थाना लवन के गिरफ्त में आ रहे हैं।जिससे लवन क्षेत्र अपराध मुक्त थाना क्षेत्र की श्रेणी में लगातार उपलब्धि प्राप्त करने की रेस में है। पकड़े गए सभी आरोपियों के एवं अपराध क्र. 344,345/23 धारा 13,जुआ एक्ट, धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत
01. वीरेंद्र वर्मा पिता हरिश चन्द उम्र 24वर्ष निवासी बरदा थाना लवन
02. सीताराम पिता कांशी वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी बरदा थाना लवन
3.सुरेंद्र वर्मा पिता सुशिन्द्र वर्मा उम्र 23 ग्राम बरदा
4.हरि वर्मा पिता सुकदेव वर्मा उम्र 23
5. लक्ष्मी प्रसाद पिता अमृत लाल कुर्रे ग्राम बरदा
6.अनिल घृतलहरे पिता मनोहर 28साल लवन
7. इस्वर बंजारे पिता रामभरोश उम्र 30 लवन
8.मुकेश पत्रे पिता रामकृष्ण उम्र 25 ग्राम बरदा
9. आनंद राम घृतलहरे पिता बेदराम घृतलहरे उम्र 18 लवन

उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना लवन से प्र.आर.252 मुकेश दीवान,प्र.आर. 110 धनंजय यादव एवं आर.केशव भट्ट ,रूपेश साहू ,राजेन्द साहू, अजय बंजारे का विशेष योगदान रहा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments