बलौदाबाजार : विधान सभा चुनाव 2023 का मतदान 17नवम्बर को होना है इसकी तैयारी नगर कांग्रेस कमेटी टुण्डरा द्वारा युद्धस्तर पर चालु हो गयी है।प्रतिदिन घर घर सम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र एवं पिछले पांच वर्षो की भूपेश सरकार की उपलब्धी को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।नगर अध्यक्ष मोती साहू , सभी कांग्रेसी पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसिययों का दल प्रतिदिन सुबह शाम दल बल से नगर के वार्डों में धुआंधार गृह सम्पर्क कर रहे हैं।राजमहंत पी के घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी जो कि टिकिट मांगने के लाईन में थे एवं स्कक्रेनिंग कमेटी तक पहुंच चुके थे वे भी नगर टुण्डरा का निवासी हैं जो कि कविता प्राण लहरे को भरपूर समर्थन कर रहे हैं उनके द्वारा लागातार एक माह तक विधान सभा के गांवों में जन समपर्क किया गया था जिसका सीधा लाभ कविता को मिल रहा है।
अब की बार पच्हत्तर पार की मिशन में प्रयास जारी है।आज नगर निवासियों को घोषणा पत्र की विषयों से जन समपर्क के दौरान एवं नगर पार्टी कार्यालय से बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार पुनः बनने पर सभी किसानों की कृषि ऋण की कर्जा माफी,20 किंव.प्रति एकड धान खरीदी,3200 रुपये तक प्रति किंव. आमदनी,बिजली बिल 200 यूनिट की माफी,महिला समुहों की ऋण माफी,17.5 लाख गरीबों को आवाश,केजी वन से पी जी तक पढाई में फिश माफी,भूमिहीन कृषि मजदूरों को पंजीयन के बाद वर्ष में 10 हजार रुपये की सहायता,700 गोठानों में नये रीपा औद्योगिक इकाई की स्थापना,जातिगत जनगणना,परिवहन ब्यवसायियों को पप्रोत्साहन लाभ,गैस सेलेन्डर रिफिलिंग पर 500 रुपये का अनुदान सहायता महिलाओं के बैंक खातों में,वनवासियों को तेंदुपत्ता पर 6000 रुपये मानक बोरा एवं 4000 बोनस , 10 लाख रूपये चिकित्सा सहायता,युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के साद ब्वसायिक ऋण में 50प्रतिशत की भारी छुट,तिवरा रागी कोदो कुटकी मक्का का समर्थन मूल्य में बोनस के साथ खरीदी सहित नरवा गरूवा घुरूवा बारी योजना का और बेहतर विकास आदि का लाभ लेवें।नगर भ्रमण दल में खगेन्द्र पांडे दिनेश देवांगन,लतीश साहू,सतीश साहू,दिल साहू,माधव साहू,घनश्याम बारले,नन्दू बंजारे रविशंकर बंजारे,युवल साहू,प्रकाश साहू,रमाकांत साहू,नंदलाल वर्मा, छोटेलाल मानिकपुरी,लच्छी देवांगन,छोटेलाल देवांगन,नंन्दराम पटेल,शैलेन्द्र देवांगन,गीताराम पटेल आदि शामिल रहे।
Comments